रांची, नवम्बर 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। कैग के परफॉर्मेंस ऑडिट के लिए एमएसएमई सेक्टर पर फीडबैक लेने को चैम्बर भवन में मंगलवार को बैठक हुई। कैग द्वारा जारी की जाने वाली ऑडिट रिपोर्ट के लिए झारखंड में एमएसएमई में व्यापार करने में आसानी विषय पर एक परफॉर्मेंस ऑडिट किया जा रहा है। ऑडिट का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा एमएसएमई के लिए लागू किए गए सुधार, प्रशासनिक प्रक्रिया और रेगुलेटरी प्रणाली की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करना है। इसी संबंध में एमएसएमई सेक्टर से जुड़े उद्योग और बिजनेस कम्यूनिटी के प्रतिनिधियों ने चर्चा की। झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जेसिया के अलावा विभिन्न उद्यमियों द्वारा झारखंड में एमएसएमई संचालन के दौरान आने वाली रुकावट, अड़चन और सुधार की संभावना पर चर्चा के साथ विचार साझा हुए। बैठक में प्रधान महालेखाकार ऑडिट, झारखंड कार्यालय...