रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर की प्रमुख श्रीरामलीला के पंचम दिवस के मंचन में उस मार्मिक प्रसंग का जीवंत चित्रण किया गया, जब राजतिलक की घोषणा के बाद दासी मंथरा की चाल से रानी कैकेयी कोप भवन चली जाती हैं और अपने दोनों वरदान मांगकर श्रीराम को वनवास भेज देती हैं। राजा दशरथ का पुत्र-वियोग में तड़पना, श्रीराम का पिता की आज्ञा को सहर्ष स्वीकार करना और सीता का पति धर्म निभाते हुए वनगमन का संकल्प लेना, इन सभी दृश्यों ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। लीला में कैकेयी की भूमिका नरेश छाबड़ा, राजा दशरथ की प्रेम खुराना, श्रीराम की मनोज अरोड़ा, सीता की दीपक अग्रवाल और लक्ष्मण की भूमिका गौरव जग्गा ने निभाई। मंचन में कौशल्या, मंथरा, भरत और शत्रुघ्न के किरदारों ने भी समा बांध दिया। इससे पूर्व, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दीप...