लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में डॉ. रहीस सिंह की पुस्तक कैकेयी के राम का विमोचन व पुस्तक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही हंसराज कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने कहा कि यह पुस्तक कैकेयी की खलनायक वाली छवि को तोड़ती है, कैकेयी एक मां के रूप में कितनी भावनात्मक और राम से प्यार करती हैं, उन्होंने जो कठोर निर्णय लिए वे सृष्टि कल्याण के लिए ही थे। भले ही वह कितनी अनकही वेदनाओं से गुजरीं, पुत्र प्रेम के ऊपर जगत प्रेम को रखा। प्राचार्या प्रो. रमा ने इस कृति के लिए पुस्तक लेखक डॉ. रहीस सिंह का आभार जताया। वाणी प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी ने कहा कि प्रकाशक का कार्य ऐसी कालजयी कृतियों को समाज के बीच ले जाना है। यह पुस्तक कैकेयी के वास्तविक संवेदनशील स्वरूप को पाठक...