बिजनौर, सितम्बर 25 -- कैकयी ने राजा दशरथ से दो वरदान मांगे। जिसमें राम के लिये 14 वर्ष का वनवास और भरत के लिए राजगद्दी मांग ली। पिता की आज्ञा लेकर राम सीता व लक्षमण वन की ओर गमन कर गए। श्री रामलीला मंडल के रंगमंच पर श्रीराम जानकी कला परिषद के कलाकारो द्वारा राम वनवास की लीला का मंचन किया गया। मंथरा दासी के कहने में आकर कैकयी ने राजा दशरथ से दो वरदान मांग लिये जिसमें राम के लिये 14 वर्ष का वनवास और भरम को अयोध्या का राजपाठ मांग लिया जिससे दशरथ व्याकुल हो गए। श्रीराम, सीता और लक्ष्मण ने राजसी वस्त्र त्याग तयाग कर सन्यासियों के समान पीले वस्त्र धारण किए और मंत्री सुमन्त के साथ वनों की ओर चलें गये। पूरी अयोध्या के वासी राम के वन गमन से दुखी होकर विलाप करने लगे। सभी को रोता हुआ छोड़कर श्रीराम, सीता और लक्ष्मण वनों की ओर चले गये। मंत्री सुमंत उन...