झांसी, अक्टूबर 23 -- झांसी संवाददाता। बुधवार को कैसिल सभी ट्रेनें गुरुवार को समय पर तो दौड़ी पर ये अपने गंतव्य पर सही समय पर नहीं पहुंची जिसके कारण यात्रियों में नाराजगी जताई। ट्रेन संचालन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार काम जारी है उसके बाद भी सभी ट्रेन अपने निर्धित समय से देरी से चल रही हैं। बता दें कि मथुरा के पास झांसी से जाते हुए कोयले की मालगाड़ी के 13 वैगन पटरी से उतर गए थे। इस घटना में अप-डाउन लाइन के साथ ही थर्ड लाइन को भी नुकसान पहुंचा था। यहां हुए हादसे का असर झांसी की तरफ आ रहीं ट्रेनों पर पड़ा और शताब्दी, राजधानी वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों को भी 5 पांच घंटे तक आगरा, ग्वालियर और झांसी स्टेशन पर खड़ा रखां गया। ट्रेन झांसी देरी से पहुंचीं तो यहां से बुधवार को नई दिल्ली शताब्दी, खजुराहो वंदे भारत, गतिमान और ताज एक्सप्...