नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- हमारे देश में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत एक कप चाय के साथ होती है। कुछ लोग तो दिन में कई कप चाय पी जाते हैं, कुल मिलाकर उन्हें बस मौका चाहिए चाय की चुस्कियां भरने का। खैर, ये तो हम सभी जानते हैं कि चाय हमारी सेहत के लिए ठीक नहीं है। खासतौर से दूध वाली चाय, जिसमें चीनी डालकर खूब खौलाया जाता है। यूएस बोर्ड सर्टिफाइड, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ रवि गुप्ता एक केस शेयर करते हुए बताते हैं कि एक 36 साल के लड़के को किडनी स्टोन यानी पथरी की समस्या हो गई, जिसके पीछे वजह थी यही चाय। अगर आप भी टी लवर हैं और दिन में कई कप चाय पी जाते हैं, तो डॉक्टर की ये बात आपको जरूर जाननी चाहिए।ज्यादा चाय पीने से हो सकते हैं किडनी स्टोन डॉ रवि गुप्ता बताते हैं कि एक 36 साल के लड़के को किडनी में पथरी हो गई, जिसके पीछे की वजह चाय पीना था। दरअस...