सहारनपुर, जुलाई 6 -- सहारनपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में शनिवार को जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय कैंसर स्क्रीनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद व ब्लॉक स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को कैंसर के प्रमुख लक्षणों की पहचान और रोकथाम के विषय में जानकारी दी गई। कार्यशाला में डॉ. चेतना यादव ने महिलाओं में पाए जाने वाले स्तन व सर्वाइकल कैंसर की जानकारी दी। डॉ. संजीव कुमार और डॉ. कपिल कुमार ने नाक, गला, मुँह व त्वचा कैंसर के लक्षणों, कारणों और उपचार संबंधी जानकारी दी। कार्यशाला का उद्देश्य 11 जुलाई से शुरू हो रहे कैंसर जागरूकता अभियान के तहत संदिग्ध रोगियों की समय पर पहचान और जांच सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल देव, शिवांका गौड़, डॉ संजीव कुमार, बुशरा अंसारी, कविता कुमार और अ...