नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की जिंदगी कई तरह के स्ट्रगल से भरी रही है। एक्टर सुरेश ओबेरॉय के बेटे होने के बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ा। प्रोफेशनल लाइफ के साथ उनकी निजी जिंदगी में भी तूफान आते रहे। अब हाल में एक्टर ने बताया कि उन्हें किसी से बिछड़ने में डर लगता है क्योंकि उनकी पहली प्रेमिका कैंसर से जंग हार गई थी। इस घटना से उबरने में उन्हें लंबा समय लगा था।विवेक की प्रेमिका का हुआ था निधन प्रखर गुप्ता के यूट्यूब चैनल पर पहुंचे विवेक ने बताया कि उन्हें सबसे पहले प्यार 13 साल की उम्र में हुआ था। उन्हें हमेशा से लगता था कि जब वो बड़े होंगे तो एक दिन इसी लड़की से शादी करते। लेकिन उस लड़की का कैंसर से निधन हो गया। विवेक ने बताया, "जब मैं 13 साल का था, तब हमें प्यार हो गया था, औ...