पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।टीकाकरण अभियान जिले मे 9 से 14 साल के चिन्हित बालिकाओ को भविष्य मे गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए जिला स्वास्थय विभाग लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न विद्यालय में कैम्प लगाकर 9 से 14 उम्र के चिन्हित बालिकाओं को हूामन पेपीलोमा वायरस एचपीवी टीका का पहला डोज लगाया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा विनय मोहन की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय जगैली कस्तुरबा गांद्यी बालिका आवासीय में एचपीवी टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। चिन्हित 9 से 14 साल के 239 बालिकाओं को भविष्य में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए एचपीवी टीकाकरण के पहले डोज की टीका लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा विनय मोहन ने बताया कि पहला टीका लगे 6 मही...