मैनपुरी, अगस्त 9 -- लगभग एक साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहा बड़ा भाई आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया और दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन इससे भी अधिक दर्दनाक वह क्षण था जब उसके छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाया और कुछ ही घंटों में उसने भी प्राण त्याग दिए। पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों की चीख-पुकार और रोते-बिलखते चेहरे यह बयां कर रहे थे कि यह सिर्फ दो लोगों की नहीं, बल्कि पूरे परिवार की रीढ़ टूट जाने जैसी त्रासदी है। एक साथ दो अर्थियां उठी तो गांव वालों की आंखें नम थीं, और हर कोई इस घटना से स्तब्ध था। मामला कस्बा के ग्राम जगतपुरा से जुड़ा है। गांव निवासी 55 वर्षीय रामफेरे पुत्र रामदुलारे पिछले एक साल से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। परिजनों ने उनका उपचार आगरा, ग्वालियर करवाया। इस सब में परिवार के लगभग दस ...