छपरा, मई 5 -- छपरा, हमारे संवाददाता। कैंसर से बचाव व जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी। मुख्य वक्ता पटना एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जगजीत कुमार पांडे ने बताया कि कैंसर के लक्षण विभिन्न प्रकार के होते हैं। कुछ सामान्य लक्षण हैं जैसे वजन में अचानक कमी, लगातार थकान, भूख न लगना, घाव का ठीक न होना, गांठ बनना, दर्द होना, और खून आना आदि। उन्होंने बताया कि यह रोग आपके शरीर के एक हिस्से में दर्द और काम करने की क्षमता में कमी ला सकता है। मस्तिष्क को प्रभावित करने वाला कैंसर सिरदर्द और स्ट्रोक जैसे लक्षण बताता है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से आयुष्मान भारत तथा अन्य योजनाओं के तहत ऑपरेशन की सुविधा भी अब सरकार प्रदान कर दी है। मुख्य अतिथि डॉ सहजानंद प्रसाद ने व्याख्यान मे डॉक्टरों को बताया कि हम लोगों के लिए चिंता का विषय है । पूरे बिहार क...