जहानाबाद, जुलाई 10 -- मेहंदीया ( अरवल) प्रखंड के कलेर एवं बलिदाद में स्कूली छात्रों को बच्चेदानी मे होने वाले कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण किया गया। कुल 170 बच्चियों का टीकाकरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि बच्चेदानी में कैंसर की शिकायत काफी आ रही है। जिसको लेकर उनकी असमय मृत्यु हो रही है और काफी परेशानी भी हो रही है। टिक से उन्हें बच्चेदानी के कैंसर से निजात मिलेगी। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा एचपीभी नाम का एक टीका विकसित किया गया है जिसको दे देने के बाद बच्चियों को बच्चेदानी का कैंसर करीब करीब समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कलेर में गुरुवार को रामकृत उच्च विद्यालय में 70 बच्चियों का टीकाकरण किया गया। वहीं वलिदाद स्थित कस...