जहानाबाद, अगस्त 5 -- रतनी, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय शकूराबाद के परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर से बचाव के लिए लड़कियों को ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) का टीका लगाया गया। यह टीका 9 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए अनुशंसित है और 26 वर्ष की आयु तक दिया जा सकता है। एचपीवी टीका संक्रमण से होने वाले कैंसर को रोकने में मदद करता है जिसमें गर्भाशय ग्रीवा , योनी वल्वर , गुदा और कुछ मुंह और गले के कैंसर शामिल रहते हैं। उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि वर्तमान समय में अधिकांश महिलाओं को यूट्रस में इंफेक्शन होने के कारण कैंसर होने की संभावना बनी रहती है और बच्चेदानी को निकालना पड़ता है इससे बचाव के लिए लड़कियों को टीका लगाई जा रही है। टीका लगने के बाद एचपीवी स...