बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- कैंसर से बचाव के लिए 84 बालिकाओं को लगाया गया टीका 6 माह बाद दी जाएगी दूसरी डोज, बच्चेदानी के कैंसर से होगा बचाव पहले चरण में 100 बालिकाओं को लगाया जा चुका है एचपीवी टीका पावापुरी मेडिकल कॉलेज में गिरियक कस्तुरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को लगी वैक्सीन फोटो : कैंसर वैक्सीन : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को छात्रा को कैंसररोधी टीका लगाती नर्स। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (मेडिकल कॉलेज) में शनिवार को गिरियक कस्तुरबा गांधी विद्यालय की 84 छात्राओं को कैंसररोधी टीका लगाया गया। बच्चेदानी कैंसर से बचाव में यह टीका काफी कारगर है। इसके पहले चरण में 100 छात्राओं को इसकी पहली डोज लगायी जा चुकी है। इन छात्राओं को छह माह बाद दूसरी डोज दी जाएगी। इसके बाद बच्चेदानी (सर्वाइकल) के कैंसर...