वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर इस रोग से बचाव के लिए अभियान के तहत गोष्ठी शुक्रवार को हुई। रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ एवं रोटरी क्लब वाराणसी गंगा की ओर से यह आयोजन मैदागिन स्थित अग्रसेन पीजी.कॉलेज में हुआ। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता श्रीवास्तव ने छात्राओं को स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के लक्षण, रोकथाम के उपाय तथा प्रारंभिक पहचान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं के विषयगत प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी नॉर्थ की अध्यक्ष रोटेरियन रुचि भार्गव ने किया। जागरूकता गोष्ठी में कॉलेज की प्रबंधक डॉ. मधु अग्रवाल, सह-प्रबंधक रूबि शाह, शुभश्री जायसवाल, रोली अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, सीमा शुक्ला, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गोयल, अरविंद जैन, प्रदीप मेहरोत्रा...