देहरादून, नवम्बर 13 -- हर्षल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कैंसर जागरूकता दिवस में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर और रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया। हर्षल फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में जीजीआईसी लक्खीबाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता सर्जन डॉ. कनिका कपूर ने कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण, पहचान, कारणों और रोकथाम के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमित जागरूकता और समय पर जांच इस जानलेवा बीमारी से जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हर्षल फाउंडेशन के ट्रस्टी सेक्रेटरी डॉ. राम गोयल ने कहा कि कैंसर के खिलाफ जागरूकता हमारी सबसे बड़ी ढाल है और वैक्सीन इसकी रोकथाम का सबसे प्रभावी साधन है। जीज...