गोरखपुर, जुलाई 31 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिले को कैंसर की महामारी से बचाने के लिए वृहद अभियान चलने जा रहा है। इसकी शुरुआत एम्स में जिले की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों के अभिमुखीकरण के साथ हो गई। इन विशेषज्ञों का सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर बुधवार को अभिमुखीकरण किया गया। इसी क्रम में जिले की सभी महिला चिकित्सा अधिकारियों का सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर के साथ-साथ मधुमेह और उच्च रक्तचाप को लेकर अभिमुखीकरण दो दिनों तक एम्स में ही किया जाएगा। गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि जिले को कैंसर से बचाने के लिए एम्स गोरखपुर, स्वास्थ्य विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज, हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल और गोरखपुर विश्वविद्यालय साथ-साथ मिल कर काम करेंगे। एम्स गोरख...