संतकबीरनगर, नवम्बर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गर्भाशय के मुंह के कैंसर को रोकने के लिए किशोरियों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिले के सभी किशोरियों को अभियान चला कर टीकाकरण करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामानुज कनौजिया टीकाकरण की पूरी कार्ययोजना तैयार करने और अभियान को सकुशल संपादित करने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. वीके सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गर्भाशय के मुंह का कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) गर्भाशय ग्रीवा (गर्भाशय का निचला हिस्सा जो योनि से जुड़ता है) की असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है। इसका मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) संक्रमण की वजह से होता है। गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का सबसे आम कारण एक यौन संचारित वायरस, ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीव...