बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में डॉक्टरो की बातें सुनकर कैंसर पीड़ित युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबेरू कस्बा के रोडवेज बस स्टैंड निवासी 47वर्षीय संजय घर पर ही रेड़ीमेड की दुकान किए था। वह बुधवार की सुबह मार्निग वाक को निकला था। उसने अपने ही निर्माणधीन मकान में लोहे की एंगल में अगौछा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को आशंका हुई। परिजनों ने पड़ोसी दुकानदार को फोन किया। मौके पर पहुंचे दुकानदार के नौकर ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही घरवालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के बड़े भाई अजय ने बताया कि संजय ढाई वर्ष से मुंह के कैंसर से पीड़ित ...