सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- सुल्तानपुर। संवाददाता लंभुआ तहसील क्षेत्र के दहेव गोपाल पट्टी गांव निवासी रविंद्र कुमार सिंह (55) 63 बटालियन सीआरपीएफ में तैनात थे। वर्ष 1990 में वह सीआरपीएफ में तैनात हुए थे। वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे , और उन्हें मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह टाटा कैंसर हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों ने उनके शव को विशेष विमान से लखनऊ लाया। वहां से सीआरपीएफ के जवानों ने पहले उनके शव को घर लाया, उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए धोपाप ले गए। जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...