कानपुर, जून 14 -- कानपुर, संवाददाता। चकेरी में कैंसर की बीमारी से परेशान अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। श्याम नगर निवासी 51 वर्षीय कमलेश कठेरिया मजदूर थे। परिवार में पत्नी अनीता व तीन बच्चे हैं। परिजन ने बताया कि बीते कई महीनों से कमलेश मुंह के कैंसर की बीमारी से परेशान थे। जिस कारण वह मानसिक तनाव में रहते थे। शुक्रवार रात को उन्होंने शराब पी। देर रात उन्होंने श्याम नगर क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जब परिजन सोकर उठे तो तलाश शुरू की। जब वह पुलिस के पास पहुंचे तो हादसे की जानकारी हुई। चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि कैंसर की बीमारी से परेशान होकर अधेड़ ने आत्महत्या की है।

हिंदी हिन्दुस्ता...