देवरिया, सितम्बर 25 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के टीकमपार गांव निवासी और उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सिपाही प्रवीण गोंड़ (35 वर्ष) का बुधवार को इलाज के दौरान मेडिकल कालेज देवरिया में निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीकमपार निवासी प्रवीण गोंड़ पुत्र रामसनेही गोंड़ करीब एक साल से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे और बनारस में उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले घर रह कर इलाज करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें दो दिन पहले महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया। जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रवीण गोंड़ उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। उनकी तैनाती खलीलाबाद के बखीरा थाना में थ...