नई दिल्ली, जुलाई 6 -- भारत को एजबेस्टन टेस्ट में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आकाशदीप अपनी बहन को याद करके काफी भावुक नजर आए। मैच जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन को बहन को समर्पित किया, जोकि पिछले दो महीने से कैंसर से जूझ रही हैं। आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। आकाशदीप को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने इस मौके को काफी अच्छे से भुनाया है। आकाशदीप ने कैंसर से जूझ रही अपनी बहन को शानदार प्रदर्शन का तोहफा दिया है। आकाशदीप ने कहा कि उनकी बहन उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखकर काफी खुश होगी। आकाशदीप ने मैच जीत...