बेगुसराय, सितम्बर 7 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के आईएमए हॉल में शनिवार की रात इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल दिल्ली एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई के बैनर तले सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय हेड एवं नेक कैंसर के आधुनिक उपचार एवं हृदय शल्य चिकित्सा की नई तकनीकें थी। कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए जिला इकाई के वैज्ञानिक समिति के चेयरमैन डॉ. विनय कुमार व आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने किया। अपोलो अस्पताल की वरिष्ठ हेड एवं नेक सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. तपस्विनी प्रधान ने मुख, गले एवं गर्दन के विभिन्न प्रकार की कैंसर, उनके उपचार एवं रोगियों की सफल कहानियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि कैंसर से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि साहस एवं दृढ़ मानसिकता के साथ उसका मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्स...