गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कैंसर के इलाज में नई क्रांति लाने की तैयारी कर रहा है। एम्स कैंसर सेल की जीन के मुताबिक दवाओं को तैयार करेगा। ये दवाएं कैंसर सेल पर सटीक प्रहार करेंगी। जिससे कैंसर के प्रसार पर नियंत्रण होगा। इस तकनीक से एडवांस स्टेज के कैंसर का भी सटीक इलाज हो सकेगा। कैंसर के इलाज की सटीक दवाओं को तैयार करने के लिए एम्स प्रिसिशन मेडिसिन पर रिसर्च करेगा। यह दवाएं कैंसर सेल के जीन में बदलाव के मुताबिक दी जाएंगी। इस रिसर्च के प्रस्ताव को एम्स के साथ आईसीएमआर की भी मंजूरी मिल गई है। यह रिसर्च एम्स का बायोकेमेस्ट्री विभाग करेगा। रिसर्च में अलग-अलग मरीजों में एक ही प्रकार के कैंसर सेल के जीन की मैपिंग की जाएगी। एक ही प्रकार के कैंसर के अलग-अलग सेल के जीन में बदलाव का आंकलन क...