गोपालगंज, जुलाई 19 -- मरीजों ने सीएस मिलकर की शिकायत,होगी जांच सदर अस्पताल में संचालित हैं कैंसर सेंटर गोपालगंज, हमारे संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित कैंसर सेंटर में शनिवार को डॉक्टर की अनुपस्थिति से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर दोपहर तक ओपीडी में डॉक्टर की कुर्सी खाली पड़ी रही। जिससे दूर-दराज से आए मरीज बिना इलाज कराए लौटने को मजबूर हो गए। कई मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से अपनी शिकायत दर्ज कराई। कुछ मरीजों ने सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद से मिलकर स्थिति से अवगत कराया। इस पर सीएस ने कहा कि डॉक्टर को निर्धारित ओपीडी समय में अपने चेंबर में उपस्थित रहना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की जांच की जाएगी और संबंधित डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर, कैंसर सेंटर के कर्म...