लखनऊ, अप्रैल 7 -- पीजीआई में रविवार को लखनऊ सिटी ब्रांच की पहली ऑन्को-एनेस्थीसिया सीएमई में एनेस्थीसिया विशेषज्ञों ने ऑन्को एनेस्थीसिया के क्षेत्र में नई तकनीकों और चुनौतियों पर अनुभव साझा किए। लखनऊ शहर की शाखा का उदघाटन किया गया। द सोसाइटी ऑफ ऑन्को एनेस्थीसिया एंड पेरिओपरेटिव केयर के चेयरमैन डॉ. संदीप साहू और सचिव डॉ. इंदुबाला मौर्य ने कैंसर सर्जरी में एनेस्थीसिया, दर्द प्रबंधन और ऑपरेशन के पहले और बाद की देखभाल आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी। एसओएपीसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना गोस्वामी और सचिव डॉ. सोहन सोलंकी ने ऑन्कोलॉजी में विशेष एनेस्थीसिया देखभाल के बढ़ते महत्व बताए। डॉ. संदीप साहू ने बताया कि यह नई शाखा शैक्षणिक सहयोग, पेशेवर नेटवर्किंग और शोध को बढ़ावा देने का कार्य करेगी। डॉ. संदीप साहू, डॉ. इंदुबाला मौर्य, डॉ. अभ...