नई दिल्ली, फरवरी 26 -- हिना खान ने पिछले साल कैंसर के बारे में बताकर सबको हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस हालांकि फैंस को हेल्थ को लेकर अपडेट देती रहती हैं। वह अब अपने काम पर वापसी कर चुकी हैं और कई इवेंट्स और शोज में नजर आती रहती हैं। अब हाल ही में हिना को अवॉर्ड मिला है और इस दौरान उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया।कीमो खत्म लेकिन नया ट्रीटमेंट शुरू दरअसल, जब हिना अवॉर्ड्स इवेंट से वापस आ रही थीं तब उनसे पूछा गया कि उनकी कीमो कैसी चल रही है तो उन्होंने कहा, 'मेरी कीमो और सर्जरी खत्म हो गई है। मेरा अब दूसरा ट्रीटमेंट चल रहा है। मैं अब इम्यूनोथेरेपी चल रही है। सब सही चल रहा है।' वहीं उस इवेंट से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दिया मिर्जा, हिना को गले लगाते हुए दिख रही हैं। इसके बाद जाते हुए वह हिना के हाथों में किस भी करती हैं।हिना के कैंसर ...