नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- सोशल मीडिया के जमाने में ज्यादातर लोग खाने-पीने को लेकर जागरुक हो गए हैं। रोजमर्रा के किचन में खाई जाने वाली चीजों को लेकर अक्सर डरावने फैक्ट सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से लोग सिंपल रोटी को भी खाने से डरते हैं। फ्राईड फूड और शुगर लोडेड फूड्स खाने से बीमारियां होती है। लेकिन क्या कभी कभार ब्रेकफास्ट में खाई जाने वाली ब्रेड भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी दे सकती है? इस बारे में रायपुर के कैंसर सर्जन डॉक्टर जयेश शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है और लोगों के मन में आ रहे इस सवाल का जवाब दिया है कि आखिर क्या ब्रेड को खाया जाए तो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी घेर सकती है।क्या ब्रेड खाने से हो सकता है कैंसर? डॉक्टर जयेश शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर कैंसर से जुड़ी अफवाहों और चर्चाओं पर बात करते हैं। 3 अक्टूबर के वीडयो पोस्ट...