लखनऊ, जून 5 -- डिप्टी सीएम की पहल पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया की दिक्कतें दूर हुईं जल्द ही साक्षात्कार की कवायद शुरू होगी मेडिकल आंकोलॉजी, रेडियोडायग्नोसिस, रेडिएशन आंकोलॉजी, सर्जरी समेत दूसरे विभागों में होगी भर्ती लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में 96 डॉक्टरों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने साक्षात्कार के लिए जरूरी पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के सदस्यों के चयन पर मुहर लगा दी है। अभी संस्थान में 23 नियमित डॉक्टर हैं। प्रतिदिन 250 से 300 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए संस्थान में डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 96 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल विज्ञापन जारी किया गया था। 200 से अधिक डॉक्टरों ने आवेदन किया था। लेकिन चयन प्रक्...