लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में तीमारदारों को भोजन के लिए बहुत भटकने की जरूरत नहीं है। भोजन के एवज में पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। मरीजों की भांति तीमारदारों को दोपहर का भोजन मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। इसकी शुभारंभ मंगलवार को संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने किया। संस्थान में 250 से अधिक बेड पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। ज्यादातर बेड हमेशा भरे रहते हैं। प्रत्येक मरीज के साथ दो तीमारदारों के ठहरने की व्यवस्था है। अभी तक संस्थान में भर्ती मरीजों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम को चाय-नाश्ता व रात का भोजन मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन तीमारदारों के लिए भोजन का कोई इंतजाम नहीं था। संस्थान के आस-पास भोजन के लिए होटल आदि भी कम हैं। इसकी वजह से दूर-दराज से आने वाले मरीजों को खासी दुश्वार...