लखनऊ, अक्टूबर 6 -- चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में आधुनिक टोमो थेरेपी से मरीजों का इलाज होगा। इसके लिए संस्थान प्रशासन करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से टोमो थेरेपी मशीन खरीदेगा। यह प्रदेश का पहला संस्थान होगा जिसमें टोमो थेरेपी की सुविधा होगी। प्रदेश सरकार ने आधुनिक मशीनों को क्रय करने के लिए 129 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि बजट से नई तकनीक की मशीनें क्रय की जाएंगी। इसमें 40 करोड़ रुपये से टोमो थेरेपी मशीन भी शामिल है। इस मशीन से शरीर में कैंसर कोशिकाओं पर सीधे वार होगा। इससे निकलने वाली किरणें कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करें। स्वस्थ्य कोशिकाओं को कम नहीं होगा। मशीन सीटी स्कैन की तरह से शरीर के चारों तक घूमकर कैंसर पर चौतरफा वार करेगी। उन्होंने बताया कि सिर, गर्दन, लार ग्रंथि, रीढ...