लखनऊ, फरवरी 6 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कैंसर संस्थान में मरीजों को और शुद्ध रक्त मिलेगा। इसके लिए ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में इरेडिएटेड परखा खून मिलेगा। जो रक्त कैंसर से पीड़ित मरीजों के अधिक बेहतर होगा। अभी इरेडिएटेड परखा खून केजीएमयू व पीजीआई के ब्लड बैंक में मरीजों को मुहैया कराया जा रहा है। ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. अंजू दूबे ने बताया कि रक्त कैंसर से पीड़ित मरीजों को बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में मरीज में तमाम तरह की एंटीबॉडी पनप आती है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट मरीजों की सेहत के लिए इरेडिएटेड परखा खून अच्छा होता है। पीडियाट्रिक आंकोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. गीतिका पंत ने बताया कि गोरखपुर के 12 साल की किशोरी एडवांस ब्लड कैंसर से पीड़ित है। उसका बोन मेरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) होना है। ऐसे मे...