लखनऊ, जनवरी 21 -- चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में मरीजों को सीटी, पीईटी स्कैन, एमआरआई समेत दूसरी जांच के लिए बहुत परेशान नहीं होना पड़ेगा। संस्थान ने शहर के पांच प्रमुख निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से करार किया है। सभी सेंटर आयुष्मान योजना में तय कीमत पर जांच करेंगे। इससे मरीजों को जांच के लिए सरकारी अस्पतालों की तरफ रुख नहीं करना होगा। कैंसर संस्थान में प्रतिदिन 300 से 400 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इनमें 30 से 40% मरीजों का सीटी, पीईटी, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, रेडियोलॉजिकल इंटरवेंशनल प्रक्रिया की जरूरत पड़ रही है। संस्थान में अभी पीईटी स्कैन और रेडियोलॉजिकल इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं जैसी जांच उपलब्ध नहीं हैं। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। संस्थान के सीएमएस डॉ. विजेंद्र कुमार और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वरुण विजय ने बताया कि पां...