लखनऊ, जुलाई 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आईआरसीटीसी अब कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान को टिकटिंग सेवाएं देगा। इसके लिए दोनों के बीच गुरुवार को करार हुआ। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि करार के अनुसार संस्थान के डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ को अगर कहीं आना जाना है, तो आईआरसीटीसी उनकी हवाई टिकटिंग व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेगा। इसके लिए आईआरसीटीसी की ओर से डॉक्टरों व स्टॉफ को एक आईडी दी जाएगी। इसकी मदद से वो आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे। इसका भुगतान करार के तहत बाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे कई करार विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के साथ किया गया है। इस मौके पर आईआरसीटीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार, मुख्य पर्यवेक्षक विनय कुमार, कैंसर संस्थान के सीएमएस डा. विजेंद्र कुमार, एमएस डा. वरुण विजय, कार्य...