लखनऊ, जून 28 -- चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में ओटी कॉम्प्लेक्स की छत से गिरकर मरीज की मौत हो गई। मरीज काफी समय से कैंसर से लड़ रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है। बांदा निवासी दादू राम (45) ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे। 19 जून को इलाज के लिए पीजीआई में पहुंचे। वहां उन्हें ब्रेन का एमआरआई कराने की सलाह दी गई। एमआरआई जांच व रिपोर्ट लेकर पीजीआई ओपीडी पहुंचे। वहां से मरीज को कल्याण सिंह कैंसर संस्थान जाने की सलाह दी गई। शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे परिवारीजन मरीज को लेकर कैंसर संस्थान पहुंचे। पंजीकरण काउंटर पर कर्मचारियों से ओपीडी की जानकारी मांगी। कर्मचारियों ने शनिवार को सुबह डॉक्टर के उपलब्ध होने की जानकारी दी। तलाश के बाद भी नहीं मिला मरीज इसी दौरान दादू राम परिवारीजनों को छोड़कर गायब हो गए। परिवार...