ललितपुर, फरवरी 4 -- ललितपुर। विश्व कैंसर दिवस पर सीएमओ कार्यालय में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान कैंसर से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। सीएमओ मोहम्मद इम्तियाज अहमद ने कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है। सही समय पर रोग का पता चलने से इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि बिना किसी कारण वजन कम होना, कमजोरी आना, भूख कम लगना, खाना निगलने में परेशानी होना, मुंह के जख्मों का न भरना, स्तन या गर्दन में दर्द रहित गांठ बनना, मासिक धर्म के अतिरिक्त योनि से अधिक रिसाव होना, मल-मूत्र की आदतों में परिवर्तन होना आदि कैंसर के सामान्य लक्षणों में आता है। इस बीमारी से बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एनसीडी डॉ. अमित तिवारी ने बताया कि फेफड़े, मुख गुहा, स्तन व बच्चेदानी का कैंसर सबसे आम प्रक...