जामताड़ा, जून 5 -- कैंसर रोग की पहचान व रोकथाम को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को मिला प्रशिक्षण कुंडहित, प्रतिनिधि। बुधवार को मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अशर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट धनबाद के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को कैंसर की पहचान का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर अशर्फी इंस्टीट्यूट के आरएमओ डॉ कृष्ण कुमार के द्वारा कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में बताया गया। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी को कैंसर के बारे में जागरूक करते हुए कैंसर रोगों की पहचान एवं रोकथाम आदि के बारे में जानकारी दी। कहा कि आपके क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति में कैंसर का लक्षण दिखे तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल जाकर जांच कराने को प्रेरित करें। ताकी रोगी का समय प...