मैनपुरी, अगस्त 2 -- नगर के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट व हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है। जिसको लेकर अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने स्थाई लोक अदालत में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य लखनऊ, निदेशक स्वास्थ्य विभाग लखनऊ व सीएमओ मैनपुरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अधिवक्ता ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व अस्पताल में कैंसर यूनिट की स्थापना हुई थी लेकिन उदासीनता के चलते अभी तक कैंसर यूनिट को चालू नहीं किया जा सका है। अधिवक्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में वर्ष 2008 में कैंसर यूनिट लगने के बाद वर्ष 2010 में कैंसर यूनिट पर 2 करोड़ से अधिक की मशीन स्थापित की गई। जनपद में हर वर्ष 100 मरीजों की कैंसर से मौत हो जाती है। कैंसर यूनिट का संचालन न होने से आए दिन मरीजों को ग्वालियर, लखनऊ, आगरा व अन्य शहरों में जाना पड़ता है। कैंसर रोग के लिए अस्पताल में...