जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- एमटीएमएच कैंसर अस्पताल में सोमवार को रोज डे मनाया गया। इस अवसर पर वहां आने वाले सभी मरीजों को गुलाब दिए गए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष भी कैंसर रोगियों के कल्याण के लिए यह दिवस मनाया गया। कैन केयर संस्थान द्वारा आयोजित इस दिवस पर मरीजों से गुलाब फूल के पौधे भी लगवाए गए। इस अवसर पर त्रिलोक सिंह, सरवण सिंह, रूबी और एमटीएमएच के अमिताभ चक्रवर्ती आदि भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...