मेरठ, जून 24 -- एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अब सभी कैंसर का इलाज उपलब्ध है। वेस्ट यूपी के गांव, शहरों से कैंसर के मरीज कोबाल्ट थैरेपी की मशीन से सिकाई के लिए अस्पताल आते हैं। थैरेपी कराने वाले मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से अधिकांश मरीजों ने कैंसर को मात भी दे दी है। अस्पताल में रेडियोथैरेपी के लिए अलग से पूरे विभाग में कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक, टेक्नीशियन समेत मरीजों के लिए अलग से सीटी स्कैन मशीन भी स्थापित की गई है। कैंसर की ओपीडी में रोजाना सौ से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में कुछ नए और पुराने दोनों हैं। हर रोज 20 से 25 लोगों की सिकाई की जाती है। इन मरीजों को अस्पताल में सभी पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी की जांच और दवाएं उपलब्ध हैं। इन मरीजों में महिलाएं भी हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर, बच्चेदानी सम...