मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच स्थित प्रतिक्षालय गृह में कैंसर मरीजों और उनके परिजनों को फ्री में सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात्रि में भोजन के साथ ही शाम में भी नाश्ता और चाय फ्री में मिलेगा। बुधवार को भोजनालय का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया। बुधवार को करीब तीन सौ मरीज व उनके परिजनों ने भोजन पाया। फिलहाल यह व्यवस्था सिर्फ कैंसर मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। भोजनालय की व्यवस्था मुंबई स्थित संत गाडगे महराज मिशन की ओर से चलायी जाएगी। मिशन के प्रबंधक प्रशांत देशमुख ने बताया कि एसकेएमसीएच स्थित प्रतिक्षालय में मरीजों के लिए भोजनालय की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इधर, एसकेएमसीएच की प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा ने बताया कि परिसर में मरीजों के परिजनों के लिए दो सौ बेड के प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया है। अन्य...