लखनऊ, सितम्बर 24 -- प्रदेश भर के कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए लोहिया संस्थान और कैंसर संस्थान एक साथ मिलकर काम करेंगे। इसके लिए कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ है। कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एमएलबी भट्ट और लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने एमओयू हस्ताक्षर किया। डॉ. एमएलबी भट्ट ने बताया कि ऑन्कोलॉजिकल सेवाओं का विस्तार करने, कैंसर की रोकथाम, इलाज और कैंसर मरीजों पर वैक्सीन परीक्षणों समेत संयुक्त सामुदायिक कार्यक्रम में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एमओयू किया गया है। इस मौके पर कैंसर संस्थान से डीन डॉ. सबुही कुरैशी, कार्यकारी रजिस्ट्रार डॉ. आयुष लोहिया, एमएस डॉ. डॉ. वरुण विजय और लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह, ए...