प्रयागराज, नवम्बर 20 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में भारतीय प्रतिरक्षा विज्ञान समाज (आईआईएस) के सहयोग से आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 'इम्यूनोकॉन 2025' के दूसरे दिन गुरुवार की शुरुआत यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर नीदरलैंड के प्रो. पीटर दी कैट्सकिस के व्याख्यान से हुई। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने नए एंटीजन-आधारित टीकाकरण की एक उन्नत तकनीक विकसित की है, जिसका उपयोग अत्यंत जटिल और इम्यूनो-सप्रेसिव कोल्ड सॉलिड ट्यूमर के उपचार में किया जा सकता है। यह तकनीक भविष्य में कैंसर उपचार के क्षेत्र में क्रांतिकारी सिद्ध हो सकती है। यह वैक्सीन उन कैंसर रोगियों के लिए नए रास्ते खोल सकती है जिनके ट्यूमर अब तक किसी भी उपचार के प्रति प्रतिरोधी रहे हैं। नई तकनीक के मानव क्लिनिकल ट्रायल भविष्य में इस क्रांतिकारी पद्धति...