जहानाबाद, मई 27 -- अरवल, निज संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के तहत सदर प्रखंड के फखरपुर प्लस टू हाई स्कूल में मंगलवार को कैंसर से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टर अपर्णा चित्रांश एवं एवं कैंसर स्क्रीनिंग टीम के द्वारा कैंसर से बचाव के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया और सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बीमारी से जिदंगी को बचाने के बारे के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। तंबाकू मुक्त समाज बनाने के लिए लोगों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इस मौके पर कैंसर के शुरुआती लक्षण और संकेत के बारे में बच्चों को बताए गए। बच्चों के बीच पैम्पलेट वितरित कर मुंह के कैंसर के कारण और रोकथाम के बारे में ...