मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के हरनाही में कैंसर पीड़ित पुत्र की मौत के बाद अस्पताल में इलाजरत उसके पिता ने भी दम तोड़ दिया। कैंसर पीड़ित मनोज कुमार श्रीवास्ताव पूर्व पैक्स अध्यक्ष अच्छूतानंद प्रसाद के पुत्र थे। पिता-पुत्र के एक साथ निधन से गांव में मातम छा गया। इसकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंचे। एक साथ अलग-अलग चिताओं पर दोनों पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार किया गया। अच्छूतानंद को उनके मझले पुत्र अमर श्रीवास्तव और मनोज को उनके शिक्षक पुत्र मनीष रोशन ने मुखाग्नि दी। दोनों की मौत की सूचना पर स्थानीय विधायक डॉ. अरुण कुमार सिह, जिप सदस्या पूनम देवी, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिह आदि ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। अच्छूतानंद के पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि वे प...