चतरा, सितम्बर 27 -- चतरा, संवाददाता। शहर के मेन रोड निवासी कैंसर पीड़ित भोला शंकर खंडेलवाल ने डीसी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। डीसी को दिये आवेदन में उसने कहा कि उसकी खरीदगी जमीन को कुछ लोगों के द्वारा गलत कागजात बनाकर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि वह वर्तमान समय में कैंसर जैसे रोग से पीड़ित है। उसका इलाज मुम्बई में चल रहा है। पिछले लगभग एक वर्ष से वह इलाजरत है। ऐसे में मारवाड़ी मुहल्ला की जो जमीन है उसपर जमीन माफियाओं के द्वारा जाली व बनावटी हुकुमनामा बनाकर अवैध तरीके से जमीन को हड़पने की कोशिश की जा रही है। जबकि उसके पास काफी पूराने और खरीदगी जमीन से सबंधित सारे पुख्ता कागजात हैं। उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि इसकी जांच अपने स्तर से कराकर दूध का दूध पानी का पानी किया जाय। भोला शंकर खंडेलवाल ने आशंका जताया कि वह इलाज के लिये प...