चित्रकूट, मई 3 -- चित्रकूट। संवाददाता मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी ने कैंसर पीड़ित मरीज की मदद के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र डीएम को सौंपा। अवगत कराया कि रामनगर विकासखंड के छीबो निवासी 70 वर्षीय कमलेश प्रसाद मिश्र काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनका प्रयागराज के कमला नेहरू अस्पताल में उपचार चल रहा है। ऑपरेशन आदि के लिए अस्पताल प्रशासन ने तीन लाख 30 हजार रुपये का स्टीमेट बनाया है। यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराने की विधायक ने मांग की है। ताकि पीड़ित का उपचार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...