सहारनपुर, सितम्बर 19 -- कैंसर पीडि़ता से धोखाधड़ी कर बैनामा कराकर दो करोड़ रुपये की जमीन कराने का मामला सामने आया है। मामले में कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना कुतुबशेर क्षेत्र निवासी हिमा गिल ने बताया कि वह कैंसर पीड़ित है। आरोप लगाया कि उनक जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। आरोप लगाया कि बंदूक के बल पर कागज पर हस्ताक्षर करा लिए गए। इस संबंध में कई बार पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि नवीन कुमार मित्तल और उनके पिता हरिप्रकाश मित्तल, फैजान और कलम सिंह ने बेहट रोड स्थित उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। भूमित कीमत करीब दो करोड़ है। पीडि़ता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...