चाईबासा, सितम्बर 15 -- चाईबासा।मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ, शिवचरण हासदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में 5 कैंसर बीमारी से पीड़ित मरीजो के इलाज के लिए कागजातों की जांच एवं समीक्षा की गई। इसके पश्चात कराईकेला थाना अंतर्गत जोनुवा गांव निवासी गुरुवारी गागराई जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है, जिनका इलाज 777 लाइव हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है। उनके इलाज के लिए 5 लाख रुपए, सदर प्रखंड अंतर्गत घाघरी गांव निवासी श्याम सुंदर लोहार जो जीभ के कैंसर से पीड़ित है, तथा उनका इलाज 777 लाइव हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है, उनके इलाज के लिए 5 रुपए, सदर प्रखंड अंतर्गत पूर्णिया गांव निवासी गौतम देवगम जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है, तथा उनका इलाज अब्दुल रजाक कैंसर इंस्टिट्यूट ईरबा रांची मे...